भगवान शिवजी की भक्ति में गया जाने वाला भजन सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में (Saj Rahe Bhole Baba bhajan Lyrics) उनके अनोखे और अलौकिक रूप को दर्शाता है। जब भोलेनाथ अपनी बारात लेकर निकलते हैं, तो उनके साथ भूत, पिशाच और अघोरी बारात में जाते हैं। यह भजन शिवरात्रि में और विवाह में बहुत गाया जाता है।
इस Shiv ji Bhajan Lyrics में उनके वेशभूषा, उनके साज-सज्जा और बारात में बड़े ही मनोरंजक तरीके से दर्शाया गया है।
Table of Contents
Saj Rahe Bhole Baba bhajan Lyrics hindi
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा ….
देखो भोले बाबा की अजब है बात
चले हैं संग लेकर के भूतों की बरात
चले हैं संग लेकर के भूतों की बरात
सज रहे भोले बाबा….
है भेष निराला ..जय हो
पिए भांग का प्याला ..जय हो
सर जटा बढ़ाये ..जय हो
तन भस्म लगाए ..जय हो
ओढी मृगशाला ..जय हो
गले नाग की माला ..जय हो
है शीश पे गंगा ..जय हो
मस्तक पे चंदा ..जय हो
तेरे डमरू साजे ..जय हो
त्रिशूल बिराजे ..जय हो
भूतों की लेके टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा..
नित रहें अकेले …जय हो
शंकर अलबेले …जय हो
हैं गुरु जगत के …जय हो
नहीं किसी की चेले …जय हो
है भांग का जंगल …जय हो
जंगल में मंगल …जय हो
भूतों की पल्टन …जय हो
आ गई है बन ठन …जय हो
ले भांग का गट्ठा….जय हो
लेकर सिल बट्टा….जय हो
सब घीस रहे हैं …जय हो
हो हक्का बक्का …जय हो
पीकर के प्याले …जय हो
हो गए मतवाले …जय हो
कोई नाचे गावे …जय हो
कोई ढोल बजावे …जय हो
कोई भौं पतावे …जय हो
कोई मुंह पिचकावे …जय हो
भोले भंडारी …जय हो
पहुंचे ससुरारी …जय हो
तब देख के भागे …जय हो
सब नर और नारी …जय हो
कोई भागे अगाडी …जय हो
कोई भागे पिछाड़ी ..जय हो
खुल गई किसी की ..जय हो
धोती और साडी …जय हो
कोई कूदे खंबम …जय हो
कोई बोले बम बम ..जय हो
कोई कद का छोटा ..जय हो
कोई एक दम मोटा …जय हो
कोई तन का लम्बा ..जय हो
कोई ताड़ का खम्बा ..जय हो
कोई है एक चंगा …जय हो
कोई बिल्कुल नंगा …जय हो
कोई एकदम काला ..जय हो
कोई दो सिर वाला …जय हो
शर्मा गुण गाये …जय हो
मन में हर्षाये …जय हो
त्रिलोक के स्वामी ..जय हो
क्या रूप बनाये …जय हो
भोले के साथी …य हो
हैं अजब बाराती ..जय हो
भूतों की लेके टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा..
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में (Saj Rahe Bhole Baba bhajan Lyrics) भजन न सिर्फ शिवजी की अनोखी बारात का वर्णन करता है बल्कि हमें यह भी सिखाता है कि भगवान अपने भक्तों से प्रेम करते हैं, यह भजन सुनकर मन भक्तिभाव से भर उठता है और शिव शंकर की अद्भुत शक्ति की अनुभूति होती है। अगर यह भजन लिरिक्स पसंद आया हो तो कमेंट में अपनी राय जरुर दें।
महत्वपूर्ण सूचना: Hindisanatan.com पर दिए गए गीतों के बोल केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। हम कलाकारों का पूरा सम्मान करते हैं और किसी भी प्रकार की अवैध कॉपी करने का समर्थन नहीं करते। यदि आपको यह संगीत पसंद है, तो कृपया कलाकारों का समर्थन करें और उनके मूल गीतों को आधिकारिक प्लेटफार्मों जैसे Gaana, JioSaavn, iTunes आदि से खरीदें। यदि इस सामग्री को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति हो, तो गीत मालिक hindisanatan977@gmail.com पर हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम 48 घंटों के भीतर प्रतिक्रिया देंगे। आपकी समझ और सहयोग के लिए धन्यवाद
इसे भी पढ़े :
- Shri Ram raksha Stotra Lyrics in Hindi: राम रक्षा स्तोत्र सम्पूर्ण पाठ
- Namami Shamishan Nirvan Roopam Lyrics in Hindi: भावार्थ, PDF और अधिक जानकारी
- Ye chamak ye damak Lyrics –ये चमक ये दमक भजन लिरिक्स
- Rang Barse Bheege Chunar Wali Bhajan Lyrics aur Iska Dharmik Mahatva
- Shiv Tandav Stotram lyrics: जाने अर्थ, महत्व और पाठ विधि