pyara saja hai tera dwar bhawani lyrics: जब भी नवरात्रि या धार्मिक पर्व आते हैं। तो माँ भवानी के भजन उनके भक्त मंदिरो मे भजन-कीर्तन करवाते है। लखबीर सिंह लक्खा ने गया हुआ भजन “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लीरिक्स” का ऐसा ही एक भजन जो माँ के भक्त गाते है। माँ के भजन गाने से उनके जीवन मे सभी परेशानी दूर होती है ओर माँ की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते है इस भजन के बोल के बारे मे।
Table of Contents
pyara saja hai tera dwar bhawani lyrics | प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
दोहा –
दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास अहमियत रखता है,
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है।
बड़ा प्यारा सजा हैं तेरा द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तो की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी ।।
ऊँचे पर्वत भवन निराला,
ऊँचे पर्वत भवन निराला,
आके शीश नवावे संसार भवानी,
शीश निवावे संसार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा हैं तेरा द्वार भवानी।।
जगमग जगमग ज्योत जगे है,
जगमग जगमग ज्योत जगे है,
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी,
चरणों में गंगा की धार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी कतार भवानी।।
लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
लाल चुनरिया लाल लाल मूड़ा,
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा हैं तेरा द्वार भवानी।।
सावन महीना मैया झूला झूले,
सावन महीना मैया झूला झूले,
देखो रूप कंजको का धार भवानी,
रूप कंजको का धार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा हैं तेरा द्वार भवानी।।
पल में भरती झोली खाली,
पल में भरती झोली खाली,
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी,
खुले दया के भण्डार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी ।।
‘लख्खा’ को है तेरा सहारा माँ,
हम सब को है तेरा सहारा,
करदे अपने ‘सरल’ का वेडा पार भवानी,
करदे ‘सरल’ का वेडा पार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा हैं तेरा द्वार भवानी।।
वड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी।।
Released: 2005
Album: Tere Bhagya Ke Chamkenge Taare
महत्वपूर्ण सूचना: Hindisanatan.com पर दिए गए गीतों के बोल केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। हम कलाकारों का पूरा सम्मान करते हैं और किसी भी प्रकार की अवैध कॉपी करने का समर्थन नहीं करते। यदि आपको यह संगीत पसंद है, तो कृपया कलाकारों का समर्थन करें और उनके मूल गीतों को आधिकारिक प्लेटफार्मों जैसे Gaana, JioSaavn, iTunes आदि से खरीदें। यदि इस सामग्री को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति हो, तो गीत मालिक hindisanatan977@gmail.com पर हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम 48 घंटों के भीतर प्रतिक्रिया देंगे। आपकी समझ और सहयोग के लिए धन्यवाद
इने भी पढ़े :
- shree ram stuti lyrics in hindi: श्री राम स्तुति: श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन लीरिक्स
- sukh karta dukh harta lyrics: सुख कर्ता दुख हर्ता भजन लीरिक्स, गणेश जी की आरती
- kirtan ki hai raat bhajan lyrics: कीर्तन की है रात बाबा भजन लीरिक्स
- Teri Murli Ki Dhun Sunne lyrics: राधा का प्रेम और कृष्ण की मुरली की धुन, Full Bhajan Lyrics
- Mera bhola hai bhandari Lyrics: मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी – (भजन)